Maharashtra New CM: महाराष्ट्र में सीएम के नाम को लेकर सस्पेंस बहकरार है और अब तक चर्चा है कि सीएम बीजेपी की तरफ से होगा, लेकिन पार्टी ने अब तक किसी भी नाम पर मुहर नहीं लगाई है. बीजेपी की ओर से अब तक विधायक दल का नेता भी चुना गया है
Maharashtra New CM: महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई. सूत्रों के मुताबिक, 5 दिसंबर को मुंबई में शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है और आजाद मैदान या महालक्ष्मी रेसकोर्ट में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम संभव है. लेकिन, अभी तक सीएम का नाम तय नहीं हुआ है और बीजेपी ने अभी तक विधायक दल की बैठक भी नहीं बुलाई है. इधर, एकनाथ शिंदे चाहते हैं कि बीजेपी जल्द से जल्द अपना नेता चुने, ताकि मंत्रिमंडल को लेकर बातचीत हो सके. बीजेपी की ओर से सीएम के नाम के ऐलान में देरी होने की वजह से इस बात की भी अटकलें लगाई जाने लगी है कि क्या कोई नया नाम आ सकता है.